धनबाद।
कोयलांचल में अपराधी बेलगाम हो गये है। धनबाद जिले में तीन-तीन एसपी होने के बावजूद अपराधियों में कोई खौफ नहीं है। जिसके कारण लगातार खूनी संघर्ष देखने को मिलता है.
ताजा मामला धनबाद और चुनरी में देखने को मिला। चार भाजपा नेता पर अपराधियों ने हमला बोल दिया। जिसमें तीन भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। वही आज धनबाद के विधायक राज सिन्हा मृतक के परिजन से मिलने पहुंचे जिसके बाद घटना को दुर्गभग्यपूर्ण बताया और अपराधियों पर जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
भाजपा नेता पर जानलेवा हमला:
पहला मामला धनबाद विधानसभा के भूदा कुम्हार पट्टी का है. जहां भाजपा के मंडल अध्यक्ष सतिंदर सिंह रोज की तरह किसी काम से कुम्हार पट्टी गए थे. उसी दौरान अरुण मंडल और उनके समर्थको ने सत्येंद्र सिंह के सर पर रॉड से हमला कर दिया। इसमें सत्येंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह को पहले तो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गय. मगर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ले जाने के दौरान भाजपा नेता सतिंदर सिंह की मौत हो गई ।
घायलों से मिलने पहुंचे धनबाद विधायक:
वही आज धनबाद भाजपा के विधायक राज सिन्हा मृतक के परिजन से मिलने पीएमसीएच पहुंचे। जिसके बाद राज सिन्हा ने कहा घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस पर प्रशासन को सोचना पड़ेगा। साथ ही राज सिन्हा ने कहा कि हमारे तीनों भाजपा नेताओं पर अपराधियों ने हमला बोल दिया। जिसमें तीन इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
सिंदरी में आपस में भीड़े भाजपा नेता:
वहीं, दूसरी घटना सिंदरी विधानसभा के सिंदरी बाजार की है. जहां नगर अध्यक्ष विजय सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य शैलेश सिंह के साथ वही के गौरव वृक्ष अपने समर्थकों के साथ रंगदारी को लेकर विजय और शैलेश सिंहपर घर में घुसकर हमला बोल दिया। जिसमे दोनों भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए. वही दोनों घायलों को धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वही घायल विजय सिंह का कहना है की लक्की सिंह अपने 10-12 समर्थको के साथ मेरे ऊपर हमला कर दिए।