पाकुड़।
पाकुड़ ज़िले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के गणपुरा गाँव में पाकुड़िया से दुमका जाने वाली मुख्य पथ पर रविवार को पैसेंजर से भरा एक ऑटो पलट जाने से उस पर सवार पाँच लोग जख्मी हो गये।
सूचना मिलने के साथ ही डायल 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुँची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया पहुँचाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनमें से गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को डॉ गंगा शंकर साह ने बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर रेफर कर दिया। गम्भीर रूप से घायल पति-पत्नी महेशपुर थाना क्षेत्र के सिमल दही निवासी थिओफिल टुडू उम्र 65 तथा सैलबीना किस्कु उम्र 55 है। जो ऑटो पर सवार होकर पाकुड़िया से सरसडांगाल की ओर जा रहे थे।
सूचना पाकर घटना के कुछ देर बाद पाकुड़िया पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँची और ऑटो को जब्त कर पाकुड़िया थाना ले आयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो गनपुरा के पास असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है।