जामताड़ा।
जामताड़ा के एक सरकारी शराब दुकान में चोरों ने लाखों रुपए के शराब चोरी कर लिया।
दरअसल, दुर्गा पूजा के अवसर पर शराब दुकानों में बंदी थी और चोरों ने इसी का फायदा उठाया। घटना जामताड़ा के गायछांद मोहल्ले की है। दुर्गापूजा के अवसर पर शराब दुकान में बंदी के कारण वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने ताला लगाकर छुट्टी पर चले गए थे। चोर इसी का फायदा उठाते हुए रात को कुंडी तोड़ डाली और महंगे ब्रांड के शराबों को लेकर चंपत हो गए।
आज जब शराब दुकान को खोला गया तो इस चोरी का पता चला। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लगभग एक लाख रुपए का शराब गायब मिला है। घटना को लेकर जामताड़ा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज गई है।