spot_img

त्रिकोणीय प्यार में चली गोली कांड का उद्भेदन, जिगरी दोस्त ने ही मारी दोस्त को गोली

Reported by: बिपिन कुमार

धनबाद।

धनबाद पुलिस को एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां दो जिगरी दोस्त की दोस्ती में दीवार बनी उसकी प्रेमिका। दोस्त को शक था कि दोस्त मेरी गर्लफ्रेंड से लगातार बात करता है जिसके कारण दोस्त ने अपने जिगरी दोस्त को ही प्राइवेट पार्ट में गोली चला दी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में सुमित को धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. वही पुलिस ने घटना को महज 2 घंटे में ही उद्भेदन कर दिया। जिसकी जानकारी धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने मीडिया को दी. 

क्या है पूरा मामला: 

धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार के आजाद चौक के रहनेवाले वाले युवा व्यवसायी सुमीत जयसवाल और वहीं के हनुमानगढ़ी के रहनेवाले सोनू साव में दोस्ती थी। सोनू बोकारो कॉपरेटिव वाइन शॉप में कार्यरत है।जबकि केंदुआ बाजार में सुमित की कपड़े की होलसेल दुकान है।हनुमान गढ़ी की रहनेवाली एक युवती से सोनू का पिछले पांच सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सोनू को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड से सुमित चोरी चुपके बात करता है।

बीते शुक्रवार रात की घटना: 

बीती रात सुमित जब दुकान से वापस अपने घर लौटा तब सोनू उसे बुलाकर अपने साथ ले गया। सोनू के साथ एक और लड़का भी था. घर से कुछ दूर इमामबाड़ा के समीप पहुचते ही उस लड़के से पिस्टल लेकर सोनू ने सुमित के सीने पर तान दी और कहने लगा तुम मेरे गर्लफ्रैंड से बात करते हो। इसी बीच सुमित सीने से पिस्टल को झटकारा तब सोनू ने फायरिंग कर दी। गोली सुमित के जांघ यानि गुप्तांग के समीप लगी। घटना के बाद दोनों फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। वहीं घायल सुमित जयसवाल के भाई ने कहा मेरे भाई का कोई लड़की से रिलेशन नहीं था. अगर कोई शक हो तो भाई का कॉल डिटेल निकाल लिया जाए. भाई को बेवजह सोनी ने गोली मार दी जिसमें मेरा भाई बिल्कुल निर्दोष है.

एसएसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी:

वहीं धनबाद पुलिस वरीय अधीक्षक ने कहा कि नवट पुलिस की तत्परता के कारण केंदुआडीह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू सहित एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. महज 2 घंटे में कांड का खुलासा कर दिया। वहीं सोनू के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही घटना के पीछे दो दोस्त का एक ही लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सोनू को यही नागवार गुजरी कि मेरी गर्लफ्रेंड से तुम क्यों बात कर रहे हो. सोनू ने इसी आवेश में सुमित को गोली मार दी. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!