Reported by: बिपिन कुमार
धनबाद।
झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा स्थित फ्यूल्स एन्ड सर्विस पेट्रोल पम्प में कर्मचारी की सुझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.
क्या है पूरा मामला:
बीती रात एक बाइक पर तीन युवक जामाडोबा स्थित फ्यूल्स पेट्रोल पम्प पर सिगरेट पीते हुए तेल भराने पहुच गए. पम्प पर खड़े कर्मचारी ने जब उस युवक को पम्प के करीब सिगरेट पीने से मना किया तो सिगरेट पी रहे युवक ने जलते सिगरेट को नोजल के पास फेक दिया। जिसके कारण बाकी पेट्रोल ले रहे लोगो में दहशत का माहौल बन गया. लेकिन कर्मचारी ने अपने सूझबूझ से उस जलते सिगरेट को वहाँ रखे बालू से बुझा दिया। इसके बाद कर्मचारी ने उस बाइक सवार को पम्प से जाने को कहा लेकिन तीनो युवक उस पम्प कर्मचारी को बुरी तरह पीटने लगे.
पम्प कर्मचारियों ने दी स्थानीय पुलिस को सूचना:
कर्मचारी को पिटता देख पास के लोग पम्प पर पहुँचे औऱ बीच बचाव करने की कोशिश की. लेकिन तीनो युवक काफी नशी में थे और पम्प के कर्मचारी को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे. मामला बिगड़ता देख पम्प के कर्मचारी ने घटना की जानकारी पास के थाने को दी. जानकारी मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस घटना स्थल पर पहुची और तीनों युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई.