देवघर।
देवघर से एक अजीबो-गरीब वाक्या सामने आया. जहां पहले किन्नरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की गयी फिर किन्नरों ने पुलिस वालो के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया.
दरअसल, हुया ये कि करनीबाग मोहल्ले में एक निजी माॅल से पुलिस को शिकायत मिली कि कुछ किन्नर जबरन माॅल में घूस ज्यादा पैसे की डिमांड कर रहे हैं और पैसा न देने पर नाच गाना बजाना माॅल में ही शुरू कर दिया है. जिससे सारे ग्राहक बाहर निकल गए.
माॅल संचालक ने कहा कि किन्नरों द्वारा पैसे की मांग पर जब 50 या100 रूपये दिये गये तो उनलोंगों ने लेने इंकार कर दिया. और हजार रूपये की मांग करने लगे. जिसे न देने पर किन्नर अड़ गये और नाच गाना बजाना माॅल में ही शुरू कर दिया. तब मजबूरन पुलिस को बुलाना पड़ा. वहीं पुलिस के आने के बाद मामला शांत कराया गया.
पुलिस ने कहा कि किन्नरों के खिलाफ दो जगहों से जबरन पैसे मांगने की शिकायत मिली थी. यहां पहुँच कर मामले को शांत कराया गया है.
वहीं, माॅल से निकलने के बाद किन्नरों की टोली नगर थाना पहुंच गयी और वहां काफी देर थाना परिसर में ढ़ोल-नाच गाना कर पुलिस वालों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. किन्नरों ने कहा कि हम जगह-जगह बधायी लेने जाते है. पुलिसवालों ने हमारे साथ अच्छा सलूक नहीं किया है. जिनके खिलाफ शिकायत करने नगर थाना पहुंचे हैं.