पाकुड़।
पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के दोतोइ गांव से मानवता को शर्मसार करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं।
भतीजे पर अपनी ही चाची से दुष्कर्म का आरोप लगा है. घटना को लेकर दोतोइ गांव की महिला ने महेशपुर थाना में लिखित आवेदन देकर उल्लेख किया हैं कि रविवार शाम 6 बजे में अपना बेल लाने के लिए गांव के नदी किनारे गई थी. उसी समय पहले से घात लगाये बैठे उसका भतीजा ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगा. मारपीट कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
वादी के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 182/18 धारा 376, 323 के तहत अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं. फ़िलहाल अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से फरार है. पुलिस छापेमारी कर रहीं है ।