जामताड़ा।
जामताड़ा के कुण्डहित प्रखंड के अमलादही गांव के सीएसपी संचालक कैलाश मंडल के बाइक के डिक्की से एक लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है.
कैलाश वनांचल ग्रामीण बैंक कुण्डहित से ग्राहकों को देने के लिए एक लाख रूपये निकालकर डिक्की में रखा और वह अपने पत्नी को गाड़ी के पास छोड़कर कपड़ा खरीदने के लिए गया। इसी बीच घटना हुई । बैंक से ही फोलो कर रहे दो व्यक्तियों ने गाड़ी का डिक्की खोलकर रूपये लेकर फरार हो गए। पुलिस बैंक की CCTV फूटेज को खंगाल रही है।