spot_img
spot_img

‘विश्व हाथ धुलाई दिवस’ पर बच्चों ने जाना ‘हाथ धुलाई’ के फायदे


देवघर।

15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र/छात्राओं, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका, सहिया, जलसहिया, स्वच्छता ग्राही एवं ग्रामीणों के साथ हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक रक्षित रंजन के द्वारा बताया गया कि हमारे हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी होती है, जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने एवं कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है। यह गंदगी बगैर हाथ धोए खाद एवं पेयजल पदार्थों के सेवन से आपके शरीर में जाती है और बीमारियों को जन्म देती है।

दरअसल, यह स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ही एक हिस्सा है. क्योंकि हाथ की धुलाई से बीमारियों से बचा जा सकता है और यह बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक अच्छी पहल है। हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति इन छोटी-छोटी बातों के प्रति सजग होना चाहिए, ताकि हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें। इसके अलावा कहा गया कि हाथ धुलाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है, ताकि लोग इससे प्रेरित होकर स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें।

 इस अवसर पर सोशल मोबिलाइजर ने कहा कि बचपन में स्कूल में सिखाया जाता था कि खाना खाने से पहले हाथ धोना चाहिए। इसके अलावा साफ-सफाई से जुड़ी बहुत सी बातें बतायी जाती थी और धीरे-धीरे यह बातें हमारी अच्छी आदतों में शामिल हो गई. लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं, जो कि स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं है। ऐसे में विश्व हाथ धुलाई दिवस का उद्देश्य इसी जागरूकता को समाज तक पहुंचाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!