Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव
गिरिडीह।
गिरिडीह के उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है.
हत्यारों ने मृतक के शरीर पर ‘दलाल’ लिख दिया है. जोंगाबाद के रहने वाले रामेश्वर मियां (55) का शव बिशनपुर-खेताडाबर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह मिला. परिजनों के मुताबिक, दो दिन पहले मृतक ने 50 हजार रुपये लोन लिया था. पैसा उसी के पास था. बताया कि मृतक मवेशियों का व्यापार करता था.
घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में करते हुए मामले की अनुसन्धान में जुट गयी.