धनबाद।
बेरोजगार युवकों का एक दल आज ठगी की शिकायत लेकर बैंक मोड़ थाने पंहुचा. भुक्तभोगी युवको में निमाई कुमार दास ने बताया कि नया बाजार स्थित सिमना कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल्ले पर संचालित इंस्टिच्यूट ऑफ़ एएस ग्रुप के द्वारा एयर इंडिया, पोस्ट ऑफिस, रेलवे आदि विभागों में आउट सोर्स पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दर्जनो बेरोजगार युवक-युवतियों से 50 से 80 हजार रुपये ले लिया गया।
फर्जीवाड़ा का लगाया आरोप:
इसके अलावे मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं आधार, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि चीजे भी सिक्युरिटी के तौर पर जमा ली गई। उन्होंने विजिटिंग कार्ड दिखाते हुए बताया कि संदीप सौरव उर्फ़ अक्षत सिन्हा यहाँ निदेशक बनकर कंसलटेंसी कार्य चला रहे थे. जिसने धनबाद सहित बंगाल एवं पटना के कई युवको को आउटसोर्स पर जॉब लगाने का झांसा दिया. उन्होंने बताया कि अभी हाल में दो युवकों को उपरोक्त कंसलटेंसी कंपनी की ओर से एयर इंडिया में आउट सोर्स पर नौकरी हेतु जोइनिंग लेटर थमाया गया.
तय पते पर जाने के बाद जॉइनिंग लेटर फर्जी निकला. इसकी जांच करने जब नया बाजार स्थित कंसलटेंसी कंपनी के कार्यालय पहुँचे तो कार्यालय में ताला लटका मिला. कंपनी के किसी भी सदस्य का फोन भी नहीं लग रहा है. निमाई के मुताबिक करीब 70 से 80 युवक-युवती ठगी के शिकार हो गए है।
लाखो की ठगी के शिकार हुए युवक:
इस ठगी में फर्जी कंपनी लगभग 12 लाख से ऊपर की रकम ठगी की है. इधर थाने पहुँचे भुक्तभोगी युवक रंजीत कुमार, गणेश राम, सपन कुमार, विक्रम कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज आदि युवक अब कंसलटेंसी कंपनी के विरुद्ध ठोस कार्रवाई सहित मूल प्रमाण पत्र की बरामदगी की मांग की है.