spot_img
spot_img

धूप में इंतजार करते रहे मजदूर,मंत्री जी आये और चले गए,मीडिया से भी नहीं की बात 

Reported by: बिपिन कुमार 

धनबाद।

केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल आज धनबाद पहुंचे। जहां बीसीसीएल के एरिया दस स्थित गोकुल पार्क पहुंच माँ काली की पूजा-अर्चना की. साथ ही बीसीसीएल के NCST उत्खनन परियोजना में जा कर कैसे बीसीसीएल के मजदूर कोयला खनन करते है. उसका जायज़ा लिया। 

केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल सबसे पहले दोपहर 1 बजे बलियापुर हवाई पट्टी में उतरे। जहां केंद्रीय पुलिस सीआईएसफ ने केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। वही केंद्रीय मंत्री का स्वगात करने मौके पर पहुंचे धनबाद सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, फूलचन्द मंडल, मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल सहित बीसीसीएल के अधिकारी और जिला प्रशासन के तरफ से डीसी एसएसपी ने मंत्री का स्वगात किया।

वही केंद्रीय मंत्री का धूप में इंतज़ार कर रहे मजदूर और मीडिया से मिले बिना ही मंत्री वापस राँची लौट गए। मज़दूर अपनी समस्यायों से मंत्री को रूबरू कराना चाह रहे थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!