गिरिडीह।
गिरिडीह में इन दिनों अवैध शराब कारोबारियों की मानो शामत आई हुई है। लगभग हर दिन अवैध लिकर के धंधेबाज नप रहें हैं।
एक बार फिर गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक अवधेश सिंह ने डुमरी थाना अंतर्गत राजाबेड़ा गांव में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री चला रहे सुनील किस्कू के घर छपामारी कर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया।
बताया गया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरी एसडीपीओ व थाना प्रभारी के सहयोग से धंधेबाज सुनील किस्कू के घर से छपामारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया। मौके से रंगीन शराब 20 लीटर, ओसीबी 180 एमएल की 48 पीस, इम्प्रेरिएल ब्लू 180 एमएल की 144 पीस, कॉर्क 200 पीस, स्टील ड्राम 1 पीस, रेपर 500 पीस आदि बरामद किया गया।
इस दौरान धंधे का सरगना सुनील किस्कु दबोच लिया गया। वहीं अवैध फैक्ट्री शराब में काम कर रहे पतिराम मांझी, सुंदर मुर्मू, राजेश वर्मा, अवधेश मंडल भागने में सफल रहे। इधर डुमरी के तिरंगा चौक पर निरंजन सिंह के घर से भारी मात्रा में शराब छापामारी की गई। छापामारी में 40 लीटर स्प्रीट, 35 लीटर का 5 खाली जरकिन, 100 पीस खाली शराब की बोतलें, कॉर्क 200 पीस, रेपर 500 पीस बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान संचालक निरंजन सिंह भी भागने में सफल रहा।
इस छापेमार दस्ते में पुलिस पदाधिकारीयों के अलावे आबकारी एसआई त्रिपुरारी कुमार, ललित सोरेन, अनूप कुमार, बैधनाथ उराँव, हवलदार अजय सिंह समेत कई होमगार्ड के जवान मौजूद थे।