spot_img
spot_img

झारखंड ही नहीं पूरे देश में इस गिरोह का फैला है जाल, 4 गिरफ्तार


बोकारो।

न सिर्फ झारखंड के लोगो को साईबर अपराधी अपना शिकार बना रहे थे. बल्कि देश के कई राज्यो में यहां से साईबर के जरिए लोगो के एकांउट से पैसे उड़ाने का काम कर रहे थे. एसपी कार्तिक एस ने मीडिया को जानकारी देते हुए यह बात कही।

कार्ड

गिरोह की गिरफ्तारी भी काफी नाटकीय ढ़ंग से हुई। गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार सिंहा कटरीसराय, नालंदा बिहार, विष्णु कुमार सरमेरा नालंदा बिहार , राकेश कुमार रानीपोखर हरला बोकारो और संतोष महतो कुडौरी बालीडीह का रहने वाला है. गिरफ्तार आऱोपी के पास से ऑनलाईन कंपनियों के खरीददारो की सूची, 23 मोबाईल सेट, सीम कार्ड 17, लौपटॉप एक, बैंक का पासबुक 10 पीस, चेक बुक पांच पीस, एटीएम कार्ड 10 पीस, आधार एक , पैन कार्ड दो, वोटर कार्ड तीन, बाईक तीन, ड्राइविंग लाइसेंस एक और स्टेट बैंक का मोहर एक बरामद किया.

एसपी के अनुसार गुप्त सूचना पर साईबंर थाना की टीम के नेतृत्व में हरला थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर 2042 , स्ट्रीट 21 सेक्टर 08बी में पुलिस ने गुरुवार की देर रात घर को चारो तरफ से घेरा औऱ फिर जब चारो को गिरफ्तारी हुई तो जाकर खुलासा हुआ कि यहा से साईबर का खेल खेला जा रहा है. पुलिस की जांच में गिरोह का सरगना कतरीसराय नालंदा बिहार का रहने वाला दीपू कुमार साव है. गिरोह में 15 साईबर अपराधी है जो इस काम में लगे है.

एसपी की माने तो गिरोह के सदस्यो द्वारा रांची, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, चतरा में घूमकर लोगो को अपना शिकार बनाते हैं. एसपी कार्तिक एस ने मीडिया को बताया कि इस संगठित गिरोह ने देश में अपना जाल फैला रखा है और इस मामले को लेकर सभी जिलो के एसपी से संपर्क कर औऱ जानकारी ली जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!