Reported by: फलक शमीम
हज़ारीबाग।
हजारीबाग के इलाके में आज एनआईए की टीम ने छापेमारी की. टीम ने दीना यादव नाम के एक शख्स के घर को सील किया।
बताया जा रहा है कि इस घर में आम्रपाली ग्रुप के कर्मी रेडी रहा करते थे. जिन पर पहले भी नक्सलियों से संबंध के आरोप लगते रहे हैं। अभी हाल के दिनों में मुंगेर में मिले हथियारों का जखीरा मामले में भी इस इलाके से एक गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद से ही लगातार इन क्षेत्रों में एनआईए की टीम सक्रिय हुई.
इसी क्रम में आज टीम ने हजारीबाग के इलाके में छापेमारी की. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घर और एक लग्जरी कार को सील किया गया है।