गिरिडीह।
पुलिस ने लूट की फिराक में लगे चार अपराधियों को पकड़ लिया है। सभी अपराधी गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर खंडोली जंगल के समीप छड़ लदे ट्रक को लूटने का प्रयास कर रहा था।
गिरफ्तार दो अपराधी जमुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले है। जबकि दो अन्य गिरिडीह के रहने वाले है। इन अपराधियों के पास से 4 मोबाइल, चाकू और मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बताया जाता है कि गिरिडीह स्थित एक लोहा फैक्ट्री से छड़ लोडेड ट्रक भागलपुर निकला था। रात के लगभग एक बजे खंडोली जंगल के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की। मगर ड्राइवर ट्रक आगे बढ़ाता रहा। अपराधियों ने ट्रक पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया जिससे ट्रक का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। जंगल का रास्ता खत्म होते ही अपराधियों ने ट्रक का पीछा छोड़ दिया।
मामले की सूचना गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा मिलते ही तुरंत गिरिडीह एसडीपीओ जितवाहन उरांव को दल बल के साथ मौके पर भेजा। एसडीपीओ जितवाहन उरांव के अगुवाई में दो अपराधियों को मौके पर से दबोच लिया। जबकि दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरिडीह कॉलेज के समीप खदेड़ कर गिरफ्तार किया।