spot_img
spot_img
होमखबरपेट्रोलियम टैंकर से तेल गायब करने वाले गिरोह का भांडाफोड़,लाइन होटल के आड़ में...

पेट्रोलियम टैंकर से तेल गायब करने वाले गिरोह का भांडाफोड़,लाइन होटल के आड़ में होता था गोरखधंधा 

Reported by: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

तेल के खेल का भांडाफोड़ होने से गिरिडीह के बेंगाबाद क्षेत्र में बुधवार को हड़कंप मच गया और खिलाड़ी इधर-उधर भागते फिर रहे हैं।

असल में लंबे वक्त से प्रशासन को बेंगाबाद क्षेत्र में पेट्रोलियम टैंकर से तेल गायब होने की सूचना मिल रही थी। इस बार गुप्त सूचना के आधार एसडीएम गिरीडीह राजेश प्रजापति और एसडीपीओ जितवाहन उरांव के संयुक्त अगुवाई में देवघर की सीमाई क्षेत्र में डाकबंगला के समीप संचालित मामा लाइन होटल छापेमारी की गई। मौके पर बीडीओ कुमार अभिषेक,थाना प्रभारी फैज रब्बानी सदल बल मौजूद थे।

छापेमारी में 16 ड्रम डीजल, पेट्रोल और किरासन तेल समेत 100 खाली ड्रम जब्त किया गया। बताया गया कि वर्षो से इस क्षेत्र में डीजल- किरासन तेल की कटिंग का कारोबार खूब फल-फूल रहा था। इसी सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान मौका देख धंधेबाज भागने में सफल रहे।

वही होटल में काम करने वाले चार मजदूरों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल होटल संचालक रणधीर यादव पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अचानक हुई इस ताबड़तोड़ करवाई से इलाके में हड़कंप है। कार्रवाई से धंधेबाज़ों के होश फाख्ता हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!