Reported by: देवाशीष भारती
जामताड़ा।
जामताड़ा में लगातार अनावृष्टि का दंश झेल रहे लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह से दुआ मांगी है।
बारिश नहीं होने से फसल सूख रही है और आम जनजीवन परेशान है। जिसे लेकर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने नारायणपुर डाक बंगला परिसर में नमाज अदा कर बारिश के लिए अल्लाह से दुआ मांगी है। विभिन्न गांव के लोग नमाज में शामिल हुए और अल्लाह से दुआ मांगी। दरअसल, लंबे समय से जामताड़ा जिले में बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
मौसम की बेरुखी से लोग परेशान हैं और इस स्थिति से बचने के लिए अब दुआओं का ही सहारा है।