spot_img
spot_img

जज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी से चली गोली, बाल-बाल बची जान

Reported by: मनीष सिंह 

देवघर।

देवघर कोर्ट परिसर में उस वक़्त सनसनी मच गयी, जब दिनदहाड़े फायरिंग की आवाज कोर्ट परिसर में गुंजी।

बताया जा रहा कि देवघर न्यायालय के न्यायधीश एडीजे 2 मो. नसीरुद्दीन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड जुल्कार अंसारी की सर्विस रिवॉल्वर से गोली चल गई। गोली सुरक्षा गार्ड की जांघ में लगी है। स्थानीय पुलिस की मदद से गंभीर अवस्था में घायल को आनन फानन में सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे बेहतर ईलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है।

वही मौके पर देवघर एसडीपीओ विकासचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय के मुख्य द्वार की घटना है जहाँ न्यायाधीश के बॉडीगार्ड को गोली लगी है. से बॉडीगार्ड के पैर में गोली लगी इसकी अनुसंधान की जा रही है. ये आशंका जताई जा रही है कि यह घटना एक्सिडेंटल है. हालाँकि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि गोली कैसे लगी है.

फिलहाल सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। फिलहाल खतरे से बाहर है । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!