spot_img
spot_img

अवैध शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़, भारी मात्रा में शराब ज़ब्त, 16 हिरासत में

Reported by: बिपिन कुमार 

धनबाद।

धनबाद में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का धनबाद पुलिस भांडाफोड़ किया है. धनबाद एसएसपी को एक गुप्त जानकारी मिली कि डुप्लिकेट शराब निर्माण और बोटलिंग का एक बड़ा रैकेट चल रहा है पूर्वी टुंडी थाना के विश्ववाड़ी गांव में सूचना मिलते ही एसएसपी ने एक टीम गठित कर आज सुबह-सुबह छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है.

ग्रामीण एसपी ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी:

एसपी ग्रामीण धनबाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें ओसी गोविंदपुर और एसएटी (लघु कार्य दल) के सदस्य शामिल थे। सुबह-सुबह विश्ववाड़ी गांव पर छापामरी कर धनबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. वही पुलिस को भारी मात्रा में नकली शराब, पैकेजिंग सामग्री सहित शराब बनाने की सामग्री बरामद की घटना स्थल से पुलिस ने 16 लोगो हिरासत में लिया है. 

वही छापेमारी के दौरान पुलिस भारी मात्रा में शराब के अलग-अलग ब्रांड के 80 पैकेट शराब, पांच ड्राम स्प्रिट, दो टाटा मैजिक वाहन जो नकली शराब बनाकर उसे दुकानों तक पहुंचाया जाता था. साथ ही वहा शराब बनाने का काम कर रहे 16 मजदूर को गिरफ्तार किया है. वही पुलिस जांच कर सम्बंधित लोगो पर एफआईआर करने की बात एसएसपी ने कही। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!