हज़ारीबाग।
हजारीबाग शहर के बीचोबीच बसा हरिनगर आज सुर्खियों में है. क्योंकि हरीनगर से कई लोगों के एक साथ बीमार होने की खबर आई है.
आशंका जताई जा रही है कि हरी नगर में चिकनगुनिया का प्रकोप छाया हुआ है. शहर के बीचो बीच का यह स्लम एरिया लोगों की निगाह में हमेशा रहता है और नगर निगम के अधिकतर सफाई कर्मी यहां निवास करते हैं. परंतु फिर भी इस जगह पर इस तरह का प्रकोप हो जाना बड़ी बात है. इसकी सूचना मिलते ही हजारीबाग नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की एवं हजारीबाग सिविल सर्जन ललिता वर्मा अपने पूरे दल बल के साथ हरीनगर पहुंची और यहां सफाई कार्य करवाई जा रही है.
वहीं मरीजों के ब्लड का सैंपल लिया जा रहा है ताकि सही से जांच कराया जा सके. रौशनी तिर्की ने बताया कि पूरा प्रशासन मुस्तैद है कि सफाई कर्मियों के यहां चलने वाले बीमारी से उन्हें निजात दिलाया जा सके और शहर को पूरी तरह से सफाई करवा दिया जाएगा। ताकि अन्य जगहों पर गंदगी के कारण किसी तरह का कोई रोग फैलने न सके।