spot_img
spot_img

नशे की हालत में नाबालिग से छेड़खानी युवक को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने किया ये हाल

Reported by: देवाशीष भारती 

जामताड़ा।

जामताड़ा में घास काट रही नाबालिग के साथ नशे की हालत में छेड़खानी करना युवक को इस कदर भारी पड़ा कि पहले ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दिया। बाद में सिर मुंडवाकर जूता और चप्पल का माला पहनाकर गांव में घुमाया गया।

इस दौरान ग्रामीण बुजुर्ग और युवा सभी उनके साथ चल रहे थे और कुछ लोग तो टीना बजाते हुए चल रहे थे। घटना जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के छायटांड़ गांव की है। छेड़छाड़ की घटना शनिवार की है। युवती मूलत: गिरिडीह जिला की रहनेवाली है और छायटांड़ में अपने फूफा के घर पर रहती है। वह बगरूडीह हाईस्कूल के समक्ष घास छील रही थी। इसी बीच गांव का जुम्मन अंसारी नशे की हालत में पहुंचा और 13 वर्षीय नाबालिग युवती से छेड़छाड़ करने लगा। युवती के हल्ला पर ग्रामीण जमा हो गए और युवक को पकड़कर जमकर उसकी धुनाई किया। बात यहीं खत्म नहीं हुई। गांव में घटित इस घटना से उत्तेजित लोगों ने युवक को दूसरे दिन पकड़ा और नाई को बुलाकर उसका सिर मुंडवाया। इसके बाद जूते और चप्पल का माला बनाकर गले में पहनाया और पूरे गांव में घुमाया। लोग इस दौरान टीन बजा रहे थे। टीन बजने की आवाज पर विभिन्न घरों से लोग बाहर आ रहे थे।

हालाँकि इस संबंध में पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में किसी प्रकार की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!