Reported by: राजकुमार
देवघर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर के तत्वाधान में रविवार को देवघर कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय परिसर में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया.
विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर के जरीये उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा कानून संबंधित जानकारी विद्यालय की छात्राओं सहित शिक्षिकाओं को भी दी गयी. छात्राओं को न सिर्फ कानून से जुड़ी जानकारियों बल्कि उनके अधिकार और कर्तव्य से भी उन्हें रूबरू किया गया.
इस संबंध में डीएलएसए के सचिव सचिन्द्र बिरूआ ने बताया कि जागरूकता शिविर के माध्यम से बच्चों को मैत्रीपूर्ण माहौल में शिक्षण ग्रहण करने सहित संविधान और अन्य कानूनों की जानकारी दी गयी ताकि ये बच्चे अपने अधिकार और कानून के प्रति जागरूक हो सकें.