साहेबगंज।
21 चोरी की मोबाइल के साथ दो मोबाइल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
साहेबगंज जिला के महाराजपुर और तिनपहार में मोबाइल चोर सक्रिय है और आए दिन कई राज्य के पुलिस द्वारा इन जगहों पर छापेमारी की जाती है. इसी सिलसिले में साहिबगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महाराजपुर में चोरी की मोबाइल बिक रही है और पुलिस ने छापेमारी के क्रम में 21 मोबाइल के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया।
वही साहेबगंज एसपी एचपी जनर्धानन ने बताया कि सूचना मिली की महाराजपुर मे चोरी की मोबाइल कम दाम मे बिक रही थी. इसी सिलसिले में तनवीर और सातुर शेख को गिरफ्तार किया। वही इनलोग साहेबगंज जिला छोर कर दूसरे जिला में चोरी का काम करता है।