देवघर।
सीमावर्ती इलाका होने की वजह से देवघर शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन है. जहां से बिहार आसानी से शराब खपाया जा सकता है. ऐसे में देवघर में उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर महेशमारा रेलवे हाल्ट के पास से पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में खड़ी बोलेरो की जांच की. जांच के दौरान तीन बोरा शराब ज़ब्त किया है. एक बोरा से 200 पाउच मसालेदार शराब और दो बोरा से 120 लीटर अवैध देसी शराब ज़ब्त किया गया है. साथ ही दो धंधेबाज़ को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. जबकि आपूर्तिकर्ता भागने में सफल रहा. दोनों गिरफ्तार युवक बांका जिला के रहने वाले बताये जा रहे हैं.