Reported by:मनोज कुमार सिंह
जमशेदपुर।
चाईबासा के कराईकेला थाना क्षेत्र के पैसुरा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी से नाराज होकर अपनी गला तेजधार हथियार से काट लिया। जिसका हालत बिगड़ने पर उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति इसलिये गला काट लिया कि उसकी पत्नी उसे बिना बताये पड़ोस के घर चली गयी थी कि नाराज होकर पति ने तेजधार से गला काट लिया। वही पत्नी ने बताया कि वह पड़ोस के यहां इसलिए गयी थी कि एक बूढ़ी महिला की स्वर्गवास उसके यहां हो गया था और वहां से लौटा तो पति ने खुद गला काटकर पड़ा हुआ था. तभी उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल लेकर आयीं है।जहां उसकी हालत नाजुक है।