spot_img
spot_img

दिनदहाड़े बुजुर्ग से 50 हज़ार की छिनतई


बोकारो।

बोकारो में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को सेक्टर छह थाना क्षेत्र के पी एंड टी कॉलानी के समक्ष दो बाईक सवार अपराधियो ने सेवानिवृत बीएसएल कर्मी मुंशी माँझी से 50 हजार रुपए छीनकर चलते बने.

बताया जा रहा कि सेक्टर छह के रहने वाले मुंशी माँझी अपने बीएसएल के अपने आवास का किराए देने को लेकर सेक्टर फोर स्थित यूनियन बैंक से राशि की निकासी कर सेक्टर वन स्थित राम मंदिर के लिए निकले थे. राममंदिर के लिए टेंपू जाने से पूर्व बैंक से निकाले 53 हजार में से तीन हजार पॉकेट में ऱख बाकि पैसे को एक थैले में रख सेक्टर छह जाने के लिए एक टेंपू पर बैठे. जहां सेक्टर पांच के पास टेंपू बदलने के लिए मुंशी मांझी सेक्टर 5 स्थित हटिया के पास रुके औऱ जब आगे जाने के लिए टेपू की प्रतिक्षा कर रहे थे तो बाईक पर आए दो अपराधियो ने अचानक हाथ से थैला लेकर भाग निकले. जब तक हल्ला होता बाईक सवार वहां से भागने में सफल रहे.

पुलिस यह मानकर चल रही है कि लुटेरे पहले से यह जान गए थे कि वे बैंक से पैसा लेकर निकले हैं ऐसे मे बैंक के सीसीटीवी को खंगालने का प्रयास किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!