बोकारो।
बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के कैंप टू में मलेरिया विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी सुनील कुमार चंद्र के गाड़ी के डिक्की से चोरो ने 70 हजार की चोरी कर ली.
चोरी के बाद सुनील कुमार चंद्र औऱ उनका बेटा मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी. मैौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर आकर मामले की जांच की लेकिन जांच के बाद भी चोरी का पता नहीं चल सका. बताया जा रहा है कि सुनील कुमार चंद्र एसबीआई प्रशासनिक भवन शाखा से 70 हजार रुपए निकालने के बाद बाईक की डिक्की में पैसे रखकर चास स्थित घटियाली जाला अपने घर बेटे के साथ जा रहे थे. रास्ते में कैंप टू के पास चाय दुकान में चाय पीने को लेकर दोनो पिता पुत्र बाईक को खड़ा कर चाय पीने चले गए औऱ जब चाय पीकर लौटे तो बाईक की डिक्की खुली पायी और पैसे गायब मिले.
पुलिस को शक है कि पैसे जिसने भी डिक्की से उड़ाया उसको पहले से ही जानकारी थी.अब पुलिस मामले में अनुसंधान में लगी है और अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.