गिरिडीह।
गिरिडीह एसपी के गुप्त सूचना के आधार पर पीरटांड़ थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर छापा मार कर एक बोलेरो पिकअप वैन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया।
बताया गया कि आबकारी विभाग के सहयोग से पीरटांड़ थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी कुमार, ललित सोरेन, बैजनाथ उरांव ,अनूप कुमार और पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र राय सदल बल मौजूद रहे।
बताया गया कि निमियाघाट थाना क्षेत्र से पिकअप वैन से 39 पेटी नकली विदेशी शराब को लोड कर बिहार भेजने की तैयारी की गई थी। इसी सूचना के आलोक में पीरटांड़ क्षेत्र में वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान वाहन से शराब जप्त किया गया। मौके से वाहन चालक जॉनी बाबू की गिरफ्तारी हुई और उसी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर वाहन मालिक कासी साव और उसका सहयोगी डब्लू मंडल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि पीरटांड़ थाना में शराब की जब्ती हुई है और आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।