गोड्डा।
गोड्डा में आज फिर एक बार मॉब लिंचिंग की वारदात होने से बाल-बाल बची .
घटना सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लंगड़ाडीह गाँव का है जहां इंटर में पढने वाली एक बच्ची के संग गाँव के ही युवक ने खेत में दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लड़की जब खेतों में अपने जानवर को बाँधने जा रही थी तब गाँव के ही शकील नामक एक युवक ने उसे पीछे से आकर पकड़ लिया.
लड़की के चिल्लाने और विरोध करने पर कुछ ग्रामीण मदद के लिए दौड़े तब जाकर लड़की की अस्मत बची .मगर इस घटना के बाद उस गाँव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपी के घर के पास जमा हो गए. पुलिस सूचना पाकर गाँव तो पहुंची मगर उग्र ग्रामीणों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी .यहाँ तक कि पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज तक करना पड़ गया जिसमे कुछ ग्रामीणों को चोटें भी लगी हैं .
पुलिस द्वारा आरोपी युवक को पकड़ने की तलाश की जा रही है जो घटना के बाद से फरार हो गया .घटनास्थल पर पहुंचे एस डी पी ओ पर ग्रामीणों को पीटने का आरोप भी लगा .
ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने बेवजह निर्दोष ग्रामीणों पर लाठियों से प्रहार किया। जबकि एस डी पी ओ ने इससे साफ़ इनकार कर दिया। वहीं इस सारे प्रकरण में लाठी चार्ज की घटना को जिले के एस पी ने साफ़ इनकार करते हुए कहा कि हल्का बल प्रयोग किया गया है और कुछ भी नहीं .