spot_img
spot_img
होमखबरपैसे के आगे विवश माँ, जिगर के टुकड़े के शव को यूँ...

पैसे के आगे विवश माँ, जिगर के टुकड़े के शव को यूँ ही छोड़ा

Reported by: बिपिन कुमार

धनबाद।

धनबाद-बोकारो एनएच-32 मुख्य मार्ग महुदा के पास सड़क के किनारे एक पोलोथिन से बच्चे का लिपटा शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद इसकी सूचना महुदा थाना को दी गई ।

बोकारो मुस्कान अस्पताल में चल रहा था इलाज: 

बताया जा रहा है कि बोकारो जिले के मुस्कान अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा था. इलाज में प्रतिदिन आठ हजार रूपए होने वाले खर्च को पूरा नही कर पाने के कारण माँ ने एक माह की बच्चे को छुट्टी करा कर बोकारो से लौट रही थी. मगर बच्ची की मौत रास्ते में हो जाने के कारण माँ ने अपने बच्चे के शव को रास्ते मे ही छोड़ वापस धनबाद अपने घर चली गई. 

बच्ची ह्रदयरोग से थी ग्रसित: 

बताया जा रहा है कि धनबाद के धनसार थानां क्षेत्र के गाँधी नगर भाटिया बिल्डिंग में डोली बेबी रहती थी. एक माह पूर्व ही डोली बेबी ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद बच्ची लगातार बीमार चल रहा थी. वही बच्ची की माँ ने इलाज के लिए मुस्कान अस्पताल में भर्ती कराया था जहा डॉक्टरों ने बच्ची को ह्रदयरोग से ग्रसित बताया था।  

पुलिस के पूछताछ में माँ ने बताया: 

वही महुदा पुलिस ने जांच के बाद बच्ची की माँ को थाना बुलाया। तो माँ डोली बेबी ने बताया कि बच्चे का इलाज बोकारो के मुस्कान अस्प्ताल में चल रहा था. जहाँ इलाज में प्रतिदिन आठ हजार का खर्च देना पड़ रहा था. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि जब तक इलाज चलता रहेगा तब तक बच्ची जिंदा रहेगी। मगर मेरे पास और पैसे नही होने के कारण मैंने अपने मर्जी से बच्ची को अस्पताल से छुट्टी करा धनबाद लौट रही थी. लेकिन रास्ते में ही बच्ची की मौत होने के कारण मैंने बच्ची को रास्ते मे छोड़ घर लौट गई ।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!