spot_img
spot_img
होमखबरचिटफंड कंपनियों के जरिए हुई वित्तीय गड़बड़ियों की छानबीन करने पहुंची CBI...

चिटफंड कंपनियों के जरिए हुई वित्तीय गड़बड़ियों की छानबीन करने पहुंची CBI टीम


दुमका।

दुमका चिट फंड कंपनियों के जरिए की गई वित्तीय गड़बड़ियों की छानबीन करने सीबीआइ की दो सदस्यीय टीम दुमका पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक यह टीम अगले तीन दिनों तक दुमका में की गई चिट फंड कंपनियों द्वारा करोड़ो रूपये की घपलेबाजी को खंगालेगी। सीबीआई की दो सदस्यीय टीम खासकर दुमका के दुधानी मोहल्ले में स्थित संचालित एक चिट फंड कंपनी रामेल कोर्परोशन प्राइवेट कंपनी के द्वारा किए गए घोटाले को विशेष तौर पर छानबीन कर रही है । दुमका में लगभग दर्जनों चिट फंड कंपनियों ने बड़ी संख्या में ग्राहकों को गलत तरीके से फंसा कर मेहनत की कमाई को चपत लगाकर फरार हो चुकी हैं। जिसमे करोड़ों का कारोबार चिट फंड कंपनियों के द्वारा किया गया था। अब एक भी चिट फंड कंपनी दुमका में स्थित नहीं है।

जिला प्रशासन के कारवाही के बाद सभी चिट फंड कंपनी फरार है। जिसमे एजेंटो के माध्यम से गरीब लोगों का करोड़ों रुपया डबल करने के नाम पर घपला कर फरार हो चुकी है। सीबीआई की टीम द्वारा चिट फंड में निवेश किये लोगों से जाँच कर रिपोर्ट करेगी। जिसके तहत दुमका के नगर थाना में सीबीआई की टीम निवेशकों को बुला कर पूछ ताछ  कर रही है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!