धनबाद।
धनबाद पुलिस ने वेस्ट बंगाल से साइबर अपराध से जुड़े एक मास्टर माइंड को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास से अलग-अलग बैंक के 84 पासबुक, 20 चेकबुक और नगद 88,हजार 500 रुपये एक मोबाईल ज़ब्त किया है. बताया रहा है कि धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र संदेहास्पद पासबुक की जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ था।
अब तक करोड़ों की ठगी कर चूका है अपराधी:
अपराधियों से पूछ्ताछ के बाद पता चला की वेस्ट बंगाल के बैरकपुर नार्थ 24 परगना जिले के थाना पालघाट से राकेश साव उर्फ़ बिट्टू को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। वही आरोपी राकेश साव से पूछताछ पर पता चला की राकेश साव उर्फ़ बिट्टू पक्षिम बंगाल से ही पुरे देश में लोगो को फोन कर एटीएम, ओटीपी साथ ही एकाउंट नम्बर लेकर लोगो से अब तक करोडो रुपये की ठगी का आरोप है। बताया जा रहा है राकेश साव उर्फ़ बिट्टू के गैंग में 20 सदस्य है जो फोन कर अभी तक करोडो की ठगी का पुलिस को प्रमाण मिला है.
एसएसपी ने किया एसआईटी का गठन:
धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि अब तक के जितने भी साइबर अपराध हुए है. वह सब से बड़ा मामला है. साथ ही एसएसपी ने आगे इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है. जो बाकि आरोपियों की तलाश के लिए टीम छापेमारी कर जांच करेगी।
बैंक मोड़ थाना से हुआ युवक गिरफ्तार:
बैंकमोड़ पुलिस ने बैंक खाता में असामान्य लेनदेन कर एकाउंट बंद कराने आये युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एक ही दिन दिल्ली से डाले गये एक लाख रुपये निकाल एकाउंट बंद कराने का प्रयास किया जा रहा था. बैंक मैनेजर शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते विनोद नगर निवासी अभिषेक गुप्ता गिरफ्तार कर लिया दिल्ली रोहिणी निवासी हरप्रीत सिंह के खाते से उड़ाये गये थे रुपये उक्त रुपये बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।