देवघर/मधुपुर।
मधुपुर थाना क्षेत्र के पटवाबाद में दो बच्चे की मौत ईंट भट्ठा के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबकर हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब पांच वर्षीय सलमान खेलते हुए उक्त गड्ढे में जा गिरा. सलमान को बचाने के लिए गड्ढे में 11 वर्षीय बच्ची कूद गयी. गड्ढा इतना गहरा था कि दोनो की मौत पानी में डूबकर हो गया. यह हादसा इतना दर्दनाक था कि इलाके में मातम छा गया. चंद मिनट में दोनो की मौत का कारण ईंट भट्ठे के लिए बनाये गये गड्ढा ही बन गया. बताया जाता है कि सलमान के पिता जियाउल हक आर्मी के जवान है. उसकी मां पारा शिक्षिका है. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी मृतक के परिजनों को संत्वाना देने पहुंचे. आसपास के ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयें.
ईंट भट्ठों के कारोबारी बगैर सेफ्टी नियम चला रहा धंधा:
क्षेत्र के कई ऐसे इलाके हैं, जहां बंगला ईंट भट्ठों का कारोबार बगैर किसी नियम कानून के चलाये जा रहें हैं. करोबार में शामिल लोग जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ देते हैं. ऐसे धंधेबाजों के यह फिक्र भी नहीं होती है कि जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है. कारोबारी सिर्फ मोटी कमाई के चक्कर में रहतें हैं. अगर समय रहते ऐसे कारोबियों पर प्रषासन की कड़ी नजर रही तो हादसों का सिलसिला पर अंकुश लगाना मुश्किल हो जायेगा.