धनबाद।
धनबाद में हथियार के बल पर लूट कांड को अंजाम देने वाला गिरोह का धनबाद पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. दरअसल 15 सितम्बर को धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में रहने वाले गजेंद्र कुमार यादव के घर रात में 8 से 10 की संख्या में आये अपराधी ने पुरे परिवार को बंधक बना कर डकैती की थी.
अपराधिओं ने पुरे परिवार को अपने कब्जे में लेकर घर से करीब 20 हजार कैश और दो लाख के सोने के गहने की डकैती की थी. पुलिस ने मोबाईल आईएमआई नम्बर के आधार पर पर पूर्वी टुंडी पुलिस ने जांच के बाद राजेंद्र मंडल चरकपुर करमाटांड रहने वाले को गिरफ्तार किया है. साथ ही राजेंद्र मंडल के बयान पर छह और लोगों पर मामला पुलिस ने दर्ज किया है. वही राजेंद्र मंडल पहले भी साइबर क्राइम के मामले में जेल जा चूका है. वही बाकि आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।