देवघर/मधुपुर।
मधुपुर के कई सीडी दुकानों में भारत के प्रसिद्ध म्युजिक कंपनी टी-सीरीज नोयडा के काॅपीराइट अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी किया गया.
इस दौरान स्टेशन रोड के म्युजिक प्वाइंट, राजबाड़ी रोड के फाइन टेलीकाॅम एवं काॅलेज रोड के ए.आर. टेलीकाॅम नामक दुकानों से पाइरेटेड सीडी, कम्पयुटर आदि सामान बरामद किये गये हैं. साथ ही तीन लोगों को भी पकड़ा गया है.
बताया जाता है कि उक्त दुकनों में टी-सीरीज कंपनी की नकली विडियो कैसेट की बिक्री की जाती थी. इतना ही नहीं कम्प्युटर के हार्ड डिस्क में अश्लील विडियो के सबूत भी टीम को हाथ लगी है. जहां दुकानदारों द्वारा मोबाइल में डाउनलोडिंग कर अवैध पैसे की कमाई की जाती थी. काॅपीराइट अधिकारियों में मनोज कुमार, कैलाश यादव, सुनील कुमार यादव, विनय कुमार समेत मधुपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थीं.
कंपनी के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उक्त दुकान संचालकों के विरूद्ध प्राथिमिकी की जा रही है. मामला काॅपीराइट एक्स का उलंघन समेत धारा 420 का मामला बनता है. इधर छापेमारी के डर से स्टेशन रोड समेत अन्य इलाकों के म्युजिक दुकानों का शटर डाउन हो गया है.