Reported by: मनोज कुमार सिंह
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड में एक युवक को अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियार से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया है.
घायल को आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ युवक खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि घायल युवक अपने एक दोस्त के साथ ओल्ड पुरुलिया स्थित रोड 3 में बाइक से गुजर रहा था कि पीछे से बाइक से आ रहे अज्ञात युवकों ने पीछाकर चाभी के गुच्छा में लगाये चाकू से मारकर स्कूटी चला रहे युवक को घायल कर दिया और फरार हो गया. जिसके दोस्तो ने अस्पताल पहुचाया और पुलिस को सूचना दी गयी।