spot_img

पत्थर से कूच व गला रेतकर पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी पति फरार

Reported by: जयदेव कुमार 

पाकुड़।

पाकुड़ हिरणपुर थाना क्षेत्र के बड़तल्ला में पति द्वारा पत्नी को निर्मम तरीके पत्थर से कुचलकर और गला रेत कर हत्या कर देने की सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पति हुसैन अन्सारी उम्र 35 वर्ष उपरबॉध गॉव के हिरणपुर के रहने वाला है. उनकी शादी 5 वर्ष पहले जैनब बीबी 30 वर्ष  बड़तल्ला के रहने वाली से शादी हुई थी उनके दो बच्चे है। पति हुसैन अन्सारी ने पिछले साल एक ओर शादी कर ली. पहली पत्नी जैनब बीबी ने पति पर मुकदमा दायर किया था. वे मायके में रहती थी । अचानक बीते कल हुसैन अन्सारी बड़तल्ला गॉव में देखा गया था और पहली पत्नी जैनब बीबी शाम से लापता थी. अचानक बड़तल्ला गॉव से 200 मीटर दूरी में मैदान में एक पत्थर से कुचलकर गला रेता हुयी लाश गॉव वालों ने देखी और पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहॅूची और परिजनो एवं गॉव वालो ने जेनव बीबी के नाम से शिनाख्त किया। गॉव वालो ने पुलिस को बताया ये निर्मम हत्या उसके पति हुसैन अन्सारी ने किया है। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज चुकी है। पूरे गॉव में मातम छाया है. पुलिस हुसैन अन्सारी को गिरफतार करने के लिए छापेमारी कर रही है । 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!