धनबाद।
धनबाद पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 9 साइबर अपराधियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमे से एक अपराधी पेशे से इंजिनियर जो लोगो बैंक अधिकारी बन कर कई लोगो को चुना लगा चूका है. वही इसकी जानकारी धनबाद एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को दी ।
9 साईबर अपराधी को किया गिरफ्तार:
धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में 27 सितम्बर को कांड संख्या 153 /18 के एक मामले में बोकारो से एक आरोपी अजय कुमार की गिरफ़्तारी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच के बाद की थी. वही आरोपी के निशानदेही पर बोकारो जिले के हरला थाना से गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियों में एक इंजिनियर:
पकडे गए अपराधियों में से अफताब आलम जो पेशे से इंजिनियर है. रवि कुमार, राहुल कपरदार दोनों कंप्यूटर के अच्छे जानकर है, वही मो सहजाद आलम को भी धनबाद पुलिस बोकारो से गिरफ्तार किया है, वही जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के इमामुल अंसारी, कलाम अंसारी, अमाउल अंसारी साथ ही हजरत अंसारी को धनबाद पुलिस पकड़ा है.
9 एटीएम कार्ड सहित कैश और बाइक बरामद:
सभी आरोपियों पर बैंक अधिकारी बनकर कई लोगो को ठगने का आरोप है. वही उन सब के पास 9 एटीएम कार्ड बाइक और नगद रूपए बरामद हुआ है. साथ ही एसएसपी ने कहा कि डीएसपी के नेतृत्व टीम को पुलिस मुख्यालय पुरस्क़ृत करने की अनुशंसा की जाएगी।
अपराधियों की होगी सम्पति जब्त:
एसएसपी ने कहा कि साइबर अपराध से जुड़े अपरधिओ की चल-अचल सम्पति की जांच की जाएगी। अगर आय से अधिक सम्पति अपराधियों की पाई जाती है. उन सभी की सम्पति जप्त कर सायबर अपराध के शिकार लोगो को लौटाई जाएगी।