spot_img
spot_img
होमखबरNSPM संगठन के दो अपराधी गिरफ्तार, व्यवसायी और संवेदक से लेवी मांगने का है...

NSPM संगठन के दो अपराधी गिरफ्तार, व्यवसायी और संवेदक से लेवी मांगने का है आरोपी

Aaj Ka Rashifal : 25 सितम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी

Reported by: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह। 

गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा संगठन (क्रांतिकारी कमिटी) के दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रही.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कार्बाइन समेत देशी कट्टा, 14 जिन्दा गोली समेत एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. बताया जाता है कि NSPM नाम से संचालित संगठन के सदस्य व्यवसायी और संवेदक से डरा धमका कर लेवी वसूलने का काम करता था. एक साल पहले भी इसी संगठन के अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एक कंपनी के कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.

बीते 15 अगस्त को भी बगोदर के स्वर्ण व्यवसायी के ऊपर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया था. स्वर्ण व्यवसायी पर गोली चलाने के मामले को गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा ने काफी गंभीरता से लिया और इस मामले में विशेष टीम का गठन कर मामले को सुलझाने में जुट गए.

सोमवार को एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस ने संगठन के उमेश मंडल और खगेन्द्र मंडल को गिरफ्तार करने में सफल रही जबकि संगठन मास्टर माइंड उमेश गिरी भागने में सफल रहा. बगोदर थाना में पत्रकारों से बात करते हुए एसडीपीओ सरिया ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी हो जाएगी। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!