Reported by: जयदेव कुमार
पाकुड़।
पाकुड़ जिले के महेशपुर टैगोर सोसाइटी के चाइल्ड लाईन कर्मियों ने भटके दो बच्चों को बड़कियारी चौक से बरामद किया है।
बरामद बच्चा में से एक दस वर्षिय बालक ने गांव हकीमपुर कर्मीनाला पाकुड़िया बताया है. जबकी दुसरा आठ वर्षिय बालक अपना नाम बता नही पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक बड़कियारी गांव के कुछ ग्रामीणो ने दो भटकते हुए बालक को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सुचना चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 में दिया। शिकायत के बाद चाइल्ड लाईन टीम हरकत में आई और पुलिस टीम के सहयोग से बड़कियारी पहुंच कर दोनो बालक को अपने कब्जे में लिया।
बरामद दोनो बच्चा फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में है। चाइल्ड लाईन की टीम दोनो बच्चों के अभिभावक का पता जानकारी करने में जुटी है।