बोकारो।

रांची में ज़हरीली शराब के सेवन से छह लोगो की मौत मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने बोकारो में मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला.

राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार के नाक के नीचे जहरीली शराब का खेल खेला जा रहा है. लोगो की मौत हो रही है और प्रशासन अपनी नाकामयाबी छुपाने में लगा है। वहीं सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब सरकार ही शराब बेचेगी और माफिया के साथ सांठगांठ रखेंगी तो सूबे का भगवान ही मालिक है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी रांची में ऐसी घटना हुई थी औऱ उसकी पुनरावृति दोबारा हो गयी है। सरकार जांच के नाम पर सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब राज्य के मुखिया ने अवैध शराब की बिक्री पर थानेदार से लेकर एसपी तक कारवाई की बात कही थी तो आज तक किस दबाव में अभी तक कारवाई नही की गई। इससे इनकी कथनी और करनी पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।