रांची।
रांची के हातमा बस्ती में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई गंभीर रूप से बीमार हैं ।
एक ही बस्ती के 5 लोगों की मौत के बाद इलाके में मातम का माहौल है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बीमार को जल्द से जल्द अस्पताल भेजने का काम किया। बस्ती के लोगों ने बताया कि सभी लोगों ने शनिवार को देसी शराब का सेवन किया था। उसी रात से सब की तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई और रात भर में ही 4 लोगों की मौत हो गई । जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई है।
जिन की हुई है मौत:
पिंटू ठाकुर, 30 साल
अशोक मिर्धा ,60 साल
विजय मिर्धा , 40 साल
बिल्लू मिर्धा, 50 साल
पारष ठाकुर , 70 साल