spot_img
spot_img
होमखबरएटीएम गार्ड की मिलीभगत से हो रहा था ये गंदा काम,पांच गिरफ्तार

एटीएम गार्ड की मिलीभगत से हो रहा था ये गंदा काम,पांच गिरफ्तार

Reported by देवाशीष भारती 

जामताड़ा:

जामताड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर क्राइम के लिए सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक एटीएम का गार्ड भी शामिल है। एटीएम गार्ड  साइबर क्रिमिनल को फर्जी खाता, आईएफएससी कोड उपलब्ध कराता  था।

पकड़े गए आरोपियों में तबारक अंसारी कर्माटांड़, आजाद अंसारी सिंदरजोड़ी, जिला जामताड़ा के अलावे मो0 अफसर जमाल बुढ़ियाखाद, गिरिडीह का रहने वाला है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर के रेजाउल अंसारी तथा करमाटांड़ से एटीएम गार्ड मुकेश दास को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नगदी समेत जाली सिम कार्ड मोबाइल बैंक खाता बरामद करने में सफलता पाई है।

जामताड़ा एसपी के अनुसार यह बड़ा नेटवर्क है जो लोगों को मूर्ख बनाकर उनके एटीएम कार्ड का नंबर जानते थे और उनके अकाउंट से रुपए गायब कर देते थे।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!