देवघर/सारवां।
देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र के तुतरू पहाडी के समीप जंगल से सारवां पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब लदा बोलेरो ज़ब्त किया गया है.
बोलेरो से ग्यारह कार्टुन में ब्रांडेड शराब के 138 पीस बड़ा और छोटा 240 बोतल बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बराबर इस नंबर के बोलेरो से सारठ-मधुपुर के आसपास से शराब का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. शराब को देवघर के सीमा से बिहार वृहत पैमाने पर भेजा जाता था. जिसमें कुंडा थाना क्षेत्र के दो व्यक्ति व सारवां थाना क्षेत्र के कूछ व्यक्ति की मिली भगत से इस गोरख धंधे को व्यापक पैमाने पर चलाया जा रहा था.
विगत रात को इसकी भनक सारवां पुलिस को पहले से थी. गस्ती केे क्रम में अहले सुबह उक्त बोलेरो को जंगल से बरामद किया गया. जिसमें आधा दर्जन व्यक्ति थे पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल में भागने में सफल रहे. जिसमें एक को गिरफतार किया गया. जिससे पूछ ताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार थाना क्षेत्र के उपरबहियारी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जाता है कि नकली शराब में असली लेबल लगा कर बेचा जा रहा है.
वाहन से बरामद कागजात में वाहन का मालिक राधे यादव पिता रामदेव यादव, ग्राम पेनवाजन, पोस्ट सोनो बिहार जमुई के नाम से रजिस्टर्ड है. गिरफतार व्यक्ति प्रकाश राय उपरबहियारी सारवां पर कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है.