spot_img

बैलगाड़ी पर ढोया जा रहा था कोयला, 20 टन से अधिक कोयला के साथ 12 बैलगाड़ी ज़ब्त 

Reported by: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा द्वारा गठित विशेष टीम ने शुक्रवार अहले सुबह सीसीएल ओपेनकॉस्ट इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कोयला, अवैध कोयला लदे 12 बैलगाड़ी, एक स्कूटर व मोटरसाइकिल ज़ब्त किया है। बताया जाता है कि सीसीएल के ओपेनकॉस्ट डंप यार्ड से कोयला चोरी की सूचना मिल रही थी. कोयला चोरी होने की सूचना पर गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। विशेष टीम ने ओपेनकास्ट इलाके में घेराबंदी कर बैलगाड़ी और दो पहिया वाहन से कोयला चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 15 टन से अधिक कोयला के साथ 12 बैलगाड़ी को ज़ब्त किया।

आपको बता दे कि मुफ्फसिल और पचंबा इलाके में संचालित सीसीएल के क्षेत्र से कोयला चोरी का खेल लम्बे समय से चल रहा था. सभी अवैध कोयला को कोवाड़- कोडरमा पथ पर बैलगाड़ी, साइकिल व मोटरसाइकिल के माध्यम से बिहार सप्लाई किया जाता था. इस बात की खबर जब गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली तो उन्होंने विशेष टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!