Reported by: एजाज अहमद
देवघर/मधुपुर।
मधुपुर थाना क्षेत्र बावनबीघा स्थित ओझा मोड़ के पास बाईक सवार दो युवक चलती ट्रक की चपेट में आ गये.
हादसा में बाईक समेत दोनों युवक ट्रक के पिछले चक्के में सीधे जा घूसे. दुघर्टना में बाईक चालक मानपुर गांव निवासी रामकृष्ण रवानी का दोनो पैर फ्रैक्चर हो गया. जबकि दूसरे युवक को भी चोटें आयी है.
ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहीं चिकित्सकों ने रामकृष्ण को अन्यत्र रेफर कर दिया है. इधर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.