spot_img
spot_img

स्लैग में दबा मिला मज़दूर का शव

Reported by:मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर।

जमशेदपुर के एनएच 33 किनारे रुपाईडांगा में स्लैग में दबा एक मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है. 

शव मिलते ही स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचित किया है. जहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही घटना के पीछे क्या कारण है उसका संशय बना हुआ है कि मजदूर की मौत कैसे हुई. बताया जा रहा है टाटा कम्पनी से निकली डम्पर गाड़ी के जरिये रूपाईडांगा में डम्पिंग किया जा रहा था इसी क्रम में कुछ लोग गाड़ी से लदा स्लैग में चलती गाड़ी में लोहा चुनने का प्रयास करते है. इसी क्रम में डम्पिंग के दौरान मजदूर के दबने से मौत होने की आशंका जताया जा रही है।  साथ ही डम्पर गाड़ी की ड्राइवर की लापरवाही के कारण मौत होने की बात भी लोग कह रहे है, हालाँकि सभी बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है और शव की पहचान कराने में जुटी हुई है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!