spot_img
spot_img

शाम से ही चबूतरे पर अकेला बैठा था व्यक्ति, सुबह मिला इस हाल में…


बोकारो।

एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव चबूतरा पर होने की खबर पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और फिर अगर बगल के लोगो से पूछताछ कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया गया. मृतक की पहचान स्थानीय लोगो के द्वारा नहीं की गयी है. 

घटना बोकारो जिला के बालीडीह अन्तर्गत स्टेशन रोड राधा-कृ्ष्ण मंदिर के समीप की है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति कल से ही इस इलाके में घूम रहा था. कहां से यह यहां आया था इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पायी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ट्रेन से उतरकर यह यहां भटककर आ गया होगा. अब मौत के बावत यह कहा भी जा रहा है कि अंदुरुनी बीमारी की वजह से इसकी मौत हुई होगी. कल शाम से ही यह व्यक्ति चबूतरा पर आकर बैठा था औऱ फिर रात में वहीं सो गया. सुबह लोगो ने उसे मृत पाया. जिसके जानकारी स्थानीय जीआरपी थाना को दी गयी थी.

जीआरपी अधिकारी की माने तो 72 घंटे शव को बीजीएच के मर्चरी में रख कर परिजनो को खोजने का काम किया जाएगा। उसके बाद ही आगे की प्रकिया शुरु की जाएगी.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!