spot_img

पानी की किल्लत ने ले ली एक युवक की जान

Reported by:बिपिन कुमार 

धनबाद।

धनबाद के झरिया मे पिछले कई दिनों से लगातार पानी की किल्लत से आज एक युवक की जान चली गई.  मामला लोदना ओपी थाना क्षेत्र के कुजामा मे बंद परियोजना का है. जहॉ मोहरीबंद निवासी राजन भुईयॉ अपने घर में पानी नही रहने के कारण कुजामा के बंद परियोजना में अपने मित्रो के साथ नहाने के लिए गया था. जहाँ उसकी नहाने के दौरान डुबने से मौत हो गई  ।

पानी नहीं होने के कारण नहाने गया था युवक: 

कोयलांचल झरिया मे पानी की त्राहिमाम है.पानी नही रहने के कारण 18 वर्षीय राजन भुईया  कुजामा के बंद परियोजन मे नहाने के लिए गया था और वहाँ राजन की डुबने से मौत हो गई मौत की खबर आग के तरह पूरे इलाके में फैल गई. उसके शव को निकलने के लिए स्थानीय द्वारा प्रयास किया गया लेकिन कई घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद भी स्थानीय लोग शव निकालने में बिफल रहे. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. वही सूचना पाकर दो थाने की पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव को निकालने के लिए गोताखोर को बुलाने का निर्देश दिया है ।

गुस्साए लोगों ने किया झरिया-बलियापुर सड़क जाम: 

वही शव को निकलने में हो रही देरी पर स्थानीय लोगो ने झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रकट करने लगे.  जिसके बाद घनुड़ीह पुलिस अपने दलबल के साथ सड़क जाम स्थल के पास पहुची और स्थानीय लोगो को अविलंब शव को निकलने का अश्वासन देकर सड़क जाम को हटाया। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!